पाकुड़िया : प्रखंड के मोगलाबांध पंचायत के मोगलाबांध गांव में शनिवार की रात्रि में 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल जाने से गांव में अंधेरा छाया हुआ है. ग्रामीण महबूब आलम, बनीज अंसारी आदि ने बताया कि क्षमता से अधिक लोड होने के कारण ट्रांसफॉर्मर जल गया.
ग्रामीणों के मुताबिक कई बार उपभोक्ता द्वारा अपने खर्च से ट्रांसफर्मर को ठीक भी कराया गया है. उक्त ग्रामीणों ने बताया कि गांव के आजाद चौक के निकट 11 हजार विद्युत तार का खंभा झुकने के कारण बड़ी दुघर्टना से ग्रामीण आशंकित है. ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता से जले ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत कराने की मांग की है.