अमड़ापाड़ा : प्रखंड के दुर्गाडीह गांव के निकट पाकुड़ अमड़ापाड़ा पैनम लिंक रोड पर सड़क दुर्घटना में तीन मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी. इसमें डंपर चालक भी घायल हो गया. उसकी स्थिति नाजुक है.
घायलों में से एक की पहचान नगर पंचायत क्षेत्र के चमड़ागोदाम निवासी 25 वर्षीय कुरबान अंसारी के रूप में हुई है. दो अन्य मृतकों की पहचान समाचार भेजे जाने तक नहीं हो पायी है. ग्रामीणों के विरोध के कारण मृतकों के शव को पुलिस नहीं उठा पायी है. घटना स्थल पर ही तीनों मृतकों के शव समाचार भेजे जाने तक पड़े हुए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को अपराह्न् साढ़े तीन बजे एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल अमड़ापाड़ा से पाकुड़ की ओर आ रही थी. डंपर संख्या जेएच16ए-7094 ने मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया. जिसके कारण उसमें सवार तीनों यात्री की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
घटना के बाद डंपर चालक गाड़ी लेकर तेज गति से भाग रहा था और इसी दौरान कुछ ही दूरी पर डंपर पलट गया और चालक जख्मी हो गया. चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है. चालक की स्थिति चिकित्सकों के मुताबिक नाजुक बनी हुई है.