सैकड़ों एकड़ प्याज की फसल नष्ट
Advertisement
चिंता. बारिश से जिले के किसानों को हुआ नुकसान
सैकड़ों एकड़ प्याज की फसल नष्ट प्रकृति की मार से जिले के किसान बरबाद हो गये हैं. किसानों की फसलें बारिश की पानी में नष्ट हो गयी. क्षति का आकलन अब तक नहीं किया जा सकता है. पाकुड़ : सदर प्रखंड में बीते दिनों हुए बारिश के कारण प्याज की फसल बरबाद हो गयी है. […]
प्रकृति की मार से जिले के किसान बरबाद हो गये हैं. किसानों की फसलें बारिश की पानी में नष्ट हो गयी. क्षति का आकलन अब तक नहीं किया जा सकता है.
पाकुड़ : सदर प्रखंड में बीते दिनों हुए बारिश के कारण प्याज की फसल बरबाद हो गयी है. वही हजारों एकड़ जमीन में लगी फसल पूरी तरह क्षति हो गयी है. इस कारण किसानों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गयी है. गौरतलब हो कि प्रखंड मुख्यालय के 10 पंचायतों में किसानों द्वारा प्याज की खेती की जाती है. किसानों द्वारा बैंक से लोन लेकर खेती की गयी. परंतु कुदरत की अचानक मार के कारण खेत में लगी फसल बर्बाद गयी है.
प्रखंड मुख्यालय में तीन हजार एकड़ जमीन में लगी प्याज बरबाद हो गये हैं.
क्या कहते हैं किसान : मनीरामपुर पंचायत के किसान अनिकुल आलम,असरफुल सेख, मुस्लिउद्दीन सेख,अनीसुर रहमान,मेहबूब आलम, सोलेमान सेख आंजुर सेख, इस्लाम सेख समेत दर्जनों किसानों ने बताया कि अचानक बारिश से सैकड़ों एकड़ में लगी प्याज पूरी तरह नष्ट हो गयी है. यहां तक कि बैंक से लिये गये लोन को चुकाने में भी आफत हो गयी है.
कौन-कौन के किसान हैं प्रभावित
सदर प्रखंड के मनीरामपुर,मेनकापाड़ा, साहापुर, गगनपहाड़ी, जयकिष्टोपुर, हरिहरा, अंजना, इस्लामपुर, काकोडबोना समेत एक दर्जन गांव किसान प्रभावित हुए है.
मुखिया ने डीसी को सौंपा पत्र
मनीरामपुर पंचायत की मुखिया आखतारा बानो ने डीसी को दिये पत्र में उल्लेख्य किया है की अचानक बारिश से पंचायत में लगभग 500 एकड़ में लगी प्याज की फसल पूरी तरह नष्ट हो गयी है. किसानों द्वारा कृषि लोन लेकर प्याज की खेती की गयी थी. मुखिया ने उपायुक्त से मुआवजे की मांग की है.
क्या कहते हैं उपायुक्त: उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र ने कहा कि जिला कृषि पदाधिकारी को प्याज की फसल बरबाद होने की जांच के आदेश दिये गये हैं. जांच रिपोर्ट सरकार को भेजी जायेगी. श्री मिश्रा ने कहा कि किसानों को पूरी मदद की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement