बरहरवा : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में प्रज्ञा केंद्र संचालनकर्ताओं की एक बैठक युआइडी के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें सीएससी मोसीना मोनिका किस्कू, पंडित अमित कुमार के अलावे क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के भीएलई उपस्थित हुए. बैठक में सभी भीएलई को सर्विस प्लस के तहत ऑनलाइन काम करने में होने वाली कठिनाईयों व उसके निराकरण के बारे में बताया.
अपना धन कार्यक्रम व ई गवरमेंट के तहत ई सर्विस में होने वाली कठिनाइयों एवं उसके निराकरण के बारे में चर्चा की गयी. डीपीओ संदीप कुमार ने बताया कि सभी प्रज्ञा केंद्र संचालनकर्ता अपने पंचायत सचिवालय में रहकर ही काम करेंगे. प्रज्ञा केंद्र में सर्विस रेट लिस्ट टांगना अनिवार्य है. डीपीओ ने बताया कि बैठक में जो भीएलई उपस्थित नहीं हुए हैं. उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा. उक्त मौके पर अब्दुल गफ्फुर, मदनेश्वर पांडे, सुनील कुमार, पंचानंद साह, आद्रियस मरांडी सहित अन्य लोग मौजूद थे.