टीबी लाइलाज नहीं, समय से इलाज कराने के निर्देश
Advertisement
इमानदारी से कार्य करें चिकित्सा पदाधिकारी
टीबी लाइलाज नहीं, समय से इलाज कराने के निर्देश वर्तमान में जिले में टीबी मरीजों की संख्या 15 सौ के करीब पाकुड़ : सोनाजोड़ी स्थित सदर अस्पताल परिसर में विश्व यक्ष्मा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र व जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू ने संयुक्त रूप से दीप […]
वर्तमान में जिले में टीबी मरीजों की संख्या 15 सौ के करीब
पाकुड़ : सोनाजोड़ी स्थित सदर अस्पताल परिसर में विश्व यक्ष्मा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र व जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. उपायुक्त श्री मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि टीबी एक ऐसी घातक बीमारी है, जिसमें जान तक जा सकती है. परंतु अगर दवा का नियमित सेवन करें तो 6-8 महीने के अंदर बीमारी खत्म हो जाती है.
उन्होंने कहा कि ये बीमारी सबसे अधिक पाकुड़ जिले में पायी जाती है. कहा, चिकित्सा पदाधिकारी अपने कर्तव्य का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें तभी जिले से टीबी को जड़ से खत्म की जा सकती है. कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष बाबु्ूधन मुर्मू, इलामी पंचायत की मुखिया मिसफिका हसन, सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार राम, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी बीके सिंह ने भी यक्ष्मा को खत्म करने के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी दी. कहा कि 2005 से अब तक 11861 यक्ष्मा मरीज का इलाज किया जा चुका है.
जबकि 9044 रोगमुक्त हो चुके हैं. उन्होंने कहा वर्तमान में 1500 मरीज जिले में है. कार्यक्रम का संचालन डॉ मनीष कुमार सिन्हा ने किया. मौके पर डॉ सतीश चंद्र सिंह, डॉ आरके चौधरी, डॉ बीसी चौबे आदि मौजूद थे.
डीसी ने जिला यक्ष्मा पदाधिकारी को फटकारा
विश्व यक्ष्मा दिवस पर सदर अस्पताल में कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र ने जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ बीके सिंह से सीधे जिले की स्थिति के बारे में जानकारी ली. डीसी श्री मिश्र ने डीटीओ श्री सिंह से पूछा अब तक कितने गांव का दौरा कर टीबी मरीजों की जानकारी ली गयी है. उन्होंने कहा कि सहिया के माध्यम से पूरी जानकारी ली जाती है.
इस पर डीसी श्री मिश्र ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब काम किया जा रहा है तो मरीज लगातार क्यों बढ़ रहे हैं. कहा कि सहिया को डोर-टू-डोर सर्वें कराएं तथा प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में रिपोर्ट उपलब्ध कराएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement