पाकुड़ : जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में सोमवार को जिले के सभी अनुदानित मदरसा के प्रधान मौलवी की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता डीइओ बालेश्वर साहनी ने की. उन्हें मदरसों के प्रधान मौलवियों ने मदरसे में शिक्षकों के रिक्त पदों के बारे में जानकारी दी.
डीइओ ने कहा कि सभी शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए नियमानुसार प्रबंधन की बैठक आयोजित कर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने झारखंड अधिविध रांची द्वारा मदरसा परीक्षा 2016 की जानकारी दी. आगामी सत्र में छात्रवृत्ति अभियान चलने का निर्देश दिया.