पाकुड़ : जिले में माध्यमिक व् इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली व इंटर की परीक्षा दूसरे पाली में ली गयी. मैट्रिक में 6955 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जिसमें 68 अनुपस्थित रहे. वही इंटर की परीक्षा में 1297 परीक्षार्थी शामिल हुए. 24 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. मैट्रिक में वज्ञिान व्यवहारिक लिखित विषय में हुई वहीं इंटर में भौतिकी विषय की ली गयी. परीक्षा को कदाचार मुक्त के लिये केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी,व् पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया
है.जंगलों का सफाया कर रहे वन माफिया, पदाधिकारी हैं मौन
सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर पर्यावरण को बचान के लिए तरह-तरह की येजनाएं चला रही हैं. इसके बावजूद माफिया जंगल को काटने में लगे है. इस पर प्रशासन की नजर नही है. लोगों का कहना है िक यह कटाई प्रशासन की मिलीभगत से की जा रही है.
सरकार करोड़ों खर्च कर पर्यावरण को बचाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रखी है. वहीं वन विभाग के पदाधिकारी के लापरवाही के कारण लकड़ी माफियाओं द्वारा जंगलों का सफाया धड़ल्ले से किया जा रहा है. ऐसे तो प्रत्येक वन क्षेत्र में वन रक्षा दल का गठन किया गया है. बावजूद जंगलों से कीमती लकड़ियों को लकड़ी माफियाओं द्वारा काटा जाना समझ से परे है. पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा के जंगलों से ऐसे माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर लकड़ी की कटाई की जा रही है.
पदाधिकारी मौन धारण किये हुए हैं. लकड़ी की सिल्लियों को लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के रस्सी खुटलो गांव के समीप तथा कलदम बस्ती के समीप लकड़ी माफियाओं द्वारा बुधवार को रखा गया है. इसकी सूचना वन विभाग के पदाधिकारियों को तो दी गयी. पर वन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा मात्र कुछ ही सिल्ली को जब्त करते हुए महज खानापूर्ति की गयी.