18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात लाख के जाली नोट के साथ तीन गिरफ्तार

मुर्शिदाबाद जिले में एनआइए ने की कार्रवाई फरक्का : कोलकाता से आये छह सदस्यीय एनआइए की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुर्शिदाबाद जिला के शमशेरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डाक बंगला मोड़ के समीप एनएच 34 पथ पर बीती रात छापेमारी कर सात लाख रुपये के जाली नोट के साथ तीन अपराधी को गिरफ्तार […]

मुर्शिदाबाद जिले में एनआइए ने की कार्रवाई

फरक्का : कोलकाता से आये छह सदस्यीय एनआइए की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुर्शिदाबाद जिला के शमशेरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डाक बंगला मोड़ के समीप एनएच 34 पथ पर बीती रात छापेमारी कर सात लाख रुपये के जाली नोट के साथ तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनआइए की टीम लगातार पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद व मालदा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाली नोट के कारोबारियों को पकड़ने के लिए अपनी जाल बिछा रखी थी. बीती रात बड़े पैमाने पर जाली नोट का खेप ले जाये जाने की सूचना एनआइए टीम को मिली थी.

इसी सूचना के आधार पर छापेमारी कर एनआइए की टीम को जाली नोट मामले में सफलता मिली है.सभी मालदा जिले के रहनेवालेछापेमारी में पकड़े गये तीनों अपराधियों की पहचान मालदा जिला के बैष्टननगर थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी अनुकूल शेख व सलीम शेख तथा दबानापुर निवासी जाहिर शेख के रूप में हुई है.

सूत्रों के मुताबिक उपरोक्त तीनों में से धराये जाहिर शेख जाली नोट कारोबारियों का मास्टर माइंड है. जिसकी तलाश एनआइए को काफी दिन से थी. जानकारी के मुताबिक उपरोक्त तीनों अपराधी लाल रंग के बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (डब्ल्यूबी 66 एन 4070) से सात लाख की जाली नोट लेकर किसी निश्चित ठिकाने पर खपाने के लिए जा रहा था.

सूचना मिलने पर इसकी गिरफ्तारी हुई है. इधर एनआइए की टीम द्वारा पकड़ाये उपरोक्त सभी अपराधियों को शमशेरगंज थाना में घंटों पूछताछ के बाद सभी को अपने साथ कोलकाता ले गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें