लिट्टीपाड़ा : उपायुक्त के निर्देश पर उपविकास आयुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने प्रखंड के बांडू पंचायत में चल रहे मनरेगा योजना कार्यों का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में डीडीसी ने ग्रेड वन व टू सड़क निर्माण में गड़बड़ी देख बंद करने का निर्देश दिये. पंचायत के डांगासूरमा से तुड़कय तक ग्रेड टू सड़क, प्राथमिक विद्यालय से सोनाजोड़ी तक ग्रेड वन सड़क, तुड़कय नाला से छोटा रघुनाथपुर तक चल रहे ग्रेड वन सड़क को डीडीसी ने बंद करने के निर्देश दिया.
जांच के क्रम में सड़क निर्माण कार्य में चेली के जगह गोल बोल्डर लगाया जा रहा था. डीडीसी ने बीडीओ को मिट्टी मोरम सड़क व तालाब निर्माण का कार्य कराने को कहा है. डीडीसी ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर कार्य का निरीक्षण किया गया है. इसकी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जायेगी.
वहीं सूरमा के ग्रामीण धर्मा पहाड़िया, कुबराज हेंब्रम ने गांव में पेयजल की समस्या रखते हुए डीप बोरिंग लगाने की मांग की है. वहीं प्राथमिक विद्यालय सूरमा का निरीक्षण किया गया. जहां बच्चों की उपस्थिति नगण्य पायी. इस पर डीडीसी ने नाराजगी व्यक्त किया. डीडीसी ने कार्य में पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव मिश्रा, कनीय अभियंता व सहायक अभियंता मौजूद थे.