महेशपुर : यूनाइटेड क्रिश्चयन फाउंडेशन द्वारा देवपुर कैथोलिक मिशन में शनिवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राज्य के ग्रामीण कार्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री साइमन मरांडी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
क्रिसमस गैदरिंग के मौके पर फादर फिलोमिन मिंज ने सामूहिक बाइबिल का पाठ कराया. मंत्री श्री मरांडी के अलावे उनके पुत्र दिनेश विलियम मरांडी सहित सैकड़ों लोगों ने कैंडल जलाया और प्रभु यीशु के बताये मार्गो पर चलने का संकल्प लिया.
मंत्री ने कहा कि प्रभु ने हमें ज्योति दी, सुनने की ताकत दी और सत्य एवं निष्ठा से काम करने की हिम्मत. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु के बताये मार्गो पर चलने से ही हमें शांति मिलेगी.