पाकुड़ : डीएसपी मुख्यालय नवनीत हेम्ब्रम ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पाकुड़िया थाना क्षेत्र के एक गांव में पिछले दिनों 12 वर्षीय नाबालिग लड़की से हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर लिये जाने की जानकारी दी. बताया कि सामूहिक दुष्कर्म मामले के सभी अभियुक्त नाबालिग हैं.
वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच हेतु भेजा गया है. जबकि तीनों नाबालिग को बाल सुधार गृह दुमका भेज दिया गया है. गौरतलब हो कि पाकुड़िया थाना में पीड़िता के परिजनों ने आवेदन देकर उपरोक्त तीनों को आरोपित बनाया गया था. जिसके बाद पुलिस ने थाना कांड संख्या 11/16 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की.