जिला शिक्षा अधीक्षक को लिखा पत्र
पाकुड़ : झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव गोपाल प्रसाद सिंह ने जिले के महेशपुर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी आनंदी हरिजन के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने की मांग जिला शिक्षा अधीक्षक से की है.
जिला शिक्षा अधीक्षक को दिये अपने शिकायत पत्र में संघ के प्रधान सचिव ने उल्लेख किया है कि महेशपुर दो के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्री हरिजन द्वारा धोखाधड़ी कर लाखों रुपये की सरकारी राशि गबन किया है.
सरकारी आवास में रहते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्री हरिजन ने मकान किराया भत्ता लेकर सरकारी खजाने को लूटने का काम किया.
शिकायत में यह भी उल्लेख किया है कि आदर्श मध्य विद्यालय गड़बाड़ी के एक शिक्षक जो कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में प्रतिनियोजित थे को कृषि अवकाश देकर नियम कानून को ताख पर रखा गया.
श्री सिंह ने जिला शिक्षा अधीक्षक से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा सरकारी राशि के किये गये गबन को लेकर एफआइआर दर्ज कराने की मांग की है. शिकायत की प्रति डीसी, डीडीसी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सचिव एवं निदेशक प्राथमिक शिक्षा झारखंड, क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक संथाल परगना को भी भेजी गयी है.