Advertisement
11 ओवरलोड ट्रक जब्त
हिरणपुर : उपायुक्त के निर्देश पर गठित जिला टास्क फोर्स टीम ने बुधवार को प्रखंड के सीतपहाड़ी में ओवरलोड पत्थर लदे वाहनों पर सघन छापेमारी अभियान चलाया. वहीं अवैध तरीके से संचालित क्रेशर व पत्थर खदानों में जांच की गयी. गठित छापेमारी दल में एसडीओ शशिरंजन के नेतृत्व में शामिल एसडीपीओ किशोर कौशल, खनन पदाधिकारी […]
हिरणपुर : उपायुक्त के निर्देश पर गठित जिला टास्क फोर्स टीम ने बुधवार को प्रखंड के सीतपहाड़ी में ओवरलोड पत्थर लदे वाहनों पर सघन छापेमारी अभियान चलाया. वहीं अवैध तरीके से संचालित क्रेशर व पत्थर खदानों में जांच की गयी.
गठित छापेमारी दल में एसडीओ शशिरंजन के नेतृत्व में शामिल एसडीपीओ किशोर कौशल, खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा, जिला परिवहन पदाधिकारी रामकुमार मंडल सहित काफी संख्या में पुलिसबल शामिल थे. जानकारी के अनुसार टीम ने यह अभियान गुप्त सूचना के आधार पर किया. छापेमारी के दौरान विभाष मिश्रा के क्रशर के समीप अवैध तरीके से ओवरलोड सात पत्थर लोड वाहनों को पकड़ा.
वहीं अन्य चार ओवरलोड पत्थर लदे वाहनों को सीतपहाड़ी के रास्ते से जब्त किया गया. साथ की कई क्रशर के अलावे पत्थर खदानों की जांच की. सूत्रों के अनुसार छापेमारी क्रम में ओवरलोड पत्थर लदे चार वाहन चालकों को मौके से हिरासत में लिया गया है. जानकारी के अनुसार छापेमारी पद पाकुड़ से कोटालपोखर के रास्ते से सीतपहाड़ी पहुंचे थे. इसके चलते भारी संख्या में अवैध पत्थर लोड वाहनों की जब्ती हुई. वहीं छापेमारी की सूचना पर सीतपहाड़ी व महारो पत्थर क्रेशर संचालकों में हड़कंप मचा रहा. समाचार संकलन किये जाने तक क्रेशर व पत्थर खदानों की छापेमारी जारी थी.
ये वाहन हुई जब्त
ट्रक संख्या जेएच10एक्स/5449, जेएच15डी/4515, जेएच15जी/2725, जेएच10एच/8949, बीआर11सी/4866, डब्लुबी59बी/3155, डब्लुबी57बी/0417, बीआर30जी/3859, बीआर10जीए/8963, जेएच16ए/3992 व हाइवा संख्या जेएच16ए/7064
क्या कहते हैं एसडीपीओ
छापेमारी के दौरान अवैध तरीके से 11 ओवरलोड पत्थर लदे वाहनों की जब्त किया गया है. इसकी आवश्यक कागजात प्रस्तुत नहीं किये जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि अवैध पत्थर व्यवसायीयों पर नकेल कसी जायेगी.
किशोर कौशल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement