पाकुड़ : समाहरणालय स्थित प्रगति भवन में जिला परिषद की बैठक शनिवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष गेमीलिना सोरेन ने की.
बैठक में उपाध्यक्ष अजीजुल इसलाम, डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी संजीव शरण, जिप सदस्य एवं विभागीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
बैठक अपराह्न् 12 बजे शुरू हुई और लगभग दो घंटे तक मौजूद सदस्यों द्वारा अपनी उपेक्षा सहित अधिकारियों की मनमानी की वजह से ठप पड़े विकास एवं की गयी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं होने को लेकर हंगामा किया.
डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी श्री शरण द्वारा मौजूद सदस्यों द्वारा उठाये गये सवालों पर उचित कार्रवाई करने एवं सदस्यों की भावना से डीसी को अवगत कराने का आश्वासन दिया और उसके उपरांत बैठक के एजेंडों पर चर्चा शुरू हुई. जिला परिषद की हुई बैठक मे बीआरजीएफ के तहत पीसीसी सड़क, नाली निर्माण आदि 52 योजनाओं की स्वीकृति दी गयी.
जिला परिषद की बैठक में पाकुड़ प्रखंड के 16, लिट्टीपाड़ा के 2, अमड़ापाड़ा के 16 एवं महेशपुर प्रखंड के 19 प्रस्तावित योजानाओं को स्वीकृति दी गयी.
खरीदे जायेंगे उपस्कर
बैठक में जिला परिषद के अभियंता के लिए नये वाहन का क्रय करने, पैनम रोड एवं पाकुड़ धुलियान रोड में धर्मकांटा लगाने, जिले के महेशपुर एवं पाकुड़िया प्रखंड में नवनिर्मित डाक बंगला का सुसज्जीकरण एवं उपस्कर की खरीदारी करने, 13वें वित्त आयोग की राशि से नवनिर्मित महेशपुर पाकुड़िया एवं पाकुड़ के दुकानों की बंदोवस्ती करने, जिला परिषद के खराब रोलर एवं बिंब की निलामी करने का प्रस्ताव पारित किया गया.
बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री इसलाम द्वारा हिरणपुर प्रखंड मुख्यालय के लिए अलग फीडर की व्यवस्था करने का मामला उठाया गया जिस पर कार्यपालक अभियंता विद्युत ने फीडर अलग करने का आश्वासन दिया. उक्त बैठक में पैनम रोड एवं धुलियान रोड पर धर्मकांटा के अधिष्ठापन को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया और स्वीकृति के लिए परिवहन विभाग को पत्र भेजने का निर्णय लिया गया.
उक्त बैठक में जिला परिषद सदस्य प्रियंका देवी, हेना बीबी, शिव चरण मालतो, बाबूधन मुमरू, फुलमुनी हेंब्रम, जुलीािस्टमुनी हेंब्रम, सजनी टुडू, मोजेस टुडू, असमातारा बीबी सहित सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी कार्यपालक अभियंता आदि मौजूद थे.