पाकुड़ : दहेज नहीं मिलने पर गुस्साये पिता ने अपने ही खून को बेरहमी से जमीन पर पटक दिया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहसपुर का है. जहां पिता समंदर शेख ने दहेज की लालच में चार माह की बच्ची को जमीन पर पटक दिया.
हालांकि पिता के इस क्रूर घटना के बाद भी बच्ची सुरक्षित है, लेकिन मामलों को लेकर बच्ची की मां काइना बीवी महिला थाना पहुंची. वहां उसने पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
महिला थाना कांड संख्या 93/13 भादवि की धारा 498ए, 323, 307, 504/34 के तहत बच्ची के पिता सिकंदर शेख के अलावे आबूसामा शेख, रबीना बीबी, रफिक मल्लिक को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस को दिये बयान में काइना ने बताया है कि दो वर्ष पूर्व उसका विवाह जोगीगढ़िया गांव निवासी सिकंदर शेख के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति सहित ससुराल वालों ने दहेज के रूप में 30 हजार रुपये मांगने लगे.