Advertisement
जनसंवाद में सीएम ने ली योजनाओं की जानकारी
हिरणपुर में तालाब जीर्णोद्धार में अनियमितता का मामला मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया पाकुड़ : पुराना समाहरणालय स्थित प्रगति भवन में बुधवार को सूबे के मुख्यमंत्री ने विडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा जन संवाद के माध्यम से जिले के विकास योजनाओं सहित शिकायतों की जानकारी ली. सीएम ने राज्य भर के 19 मामलों की सुनवाई की. मुख्यमंत्री ने […]
हिरणपुर में तालाब जीर्णोद्धार में अनियमितता का मामला मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया
पाकुड़ : पुराना समाहरणालय स्थित प्रगति भवन में बुधवार को सूबे के मुख्यमंत्री ने विडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा जन संवाद के माध्यम से जिले के विकास योजनाओं सहित शिकायतों की जानकारी ली.
सीएम ने राज्य भर के 19 मामलों की सुनवाई की. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब 181 डायल द्वारा योजनाओं की जानकारी भी आम जनों को दी जायेगी. ताकि बिचौलियों को खत्म किया जा सके. जन संवाद में मुख्यमंत्री ने जिले के हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत दुल्मीडांगा में वित्तीय वर्ष 2013 में तालाब जीर्णोद्धार में अनियमितता का मामला प्रमुखता से उठाया गया. योजना संख्या 438/13-14 की प्राक्कलित राशि 10 लाख 58 हजार रुपया है.
शिकायतकर्ता ने कहा कि मात्र एक लाख रुपये खर्च किये गये हैं. जबकि जीर्णोद्धार के नाम पर हिरणपुर प्रखंड के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुरेंद्र नारायण साह द्वारा 9 लाख 58 हजार की निकासी कर ली गयी है. वहीं उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र ने मुख्यमंत्री को बताया कि पूर्व उपायुक्त द्वारा टीम गठित की गयी है. मापी पुस्तिका में बीडीओ एवं बीपीओ का भी हस्ताक्षर नहीं है.
इस पर मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को आदेश देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर जांच कर अनियमितता पाये जाने पर एफआइआर दर्ज कराये. डीसी ने कहा कि दो दिन के अंदर टीम गठित कर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, अनुमंडल पदाधिकारी शशि रंजन, जिला जन संपर्क पदाधिकारी शकील अहमद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी निरंजन कुमार सिंह, प्रमोद कुमार झा, एसडीपीओ किशोर कौशल सहित जिले के वरीय अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement