डुमरिया में पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कहा
लिट्टीपाड़ा : सिदो कान्हू मेला समिति द्वारा डुमरिया में आयोजित सिदो कान्हू मेला में शनिवार को अपार भीड़ उमड़ी. मौके पर अपने निर्धारित समय से लगभग एक घंटे विलंब राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, ग्रामीण कार्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री साइमन मरांडी हेलीकॉप्टर से मेला स्थल पर पहुंचे.
मुख्यमंत्री सहित मंत्री एवं पूर्व विधायक सुशीला हांसदा, झामुमो युवा नेता दिनेश विलियम मरांडी के अलावे दर्जनों ग्राम प्रधानों, परगनैतो ने शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. आयोजित मेले में लिटटीपाडा प्रखंड के अलावे हिरणपुर, अमड़ापाड़ा, महेशपुर, पाकुड़िया आदि प्रखंडों के दर्जनों गांवों के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया.
मेला में भाग लेने पहुंचे ग्रामीणों ने न केवल झामुमो नेताओं के भाषण को सुना वरन लगी दुकानों में भी जमकर खरीदारी की. मेला को सफल बनाने मे रमेश मरांडी, मांझी मुमरू, मांझी मरांडी, कुबराज हांसदा, बैटका मरांडी, ज्योतिन मड़ैया, राजेश तूरी, जोगन किस्कू, मदन हांसदा, रसका मरांडी, मोहनलाल भगत, अशोक भगत, नारायण भगत, चंदन सिंह, रिंकू आलम, मंटू भगत, संतोष भगत, अशोक सिंह आदि सक्रिय दिखे.
मेला के मौके पर रात्रि में सिद्धो कान्हु को फांसी देने वाले अंग्रेज शासक चिलिमिली का पुतला दहन किया गया. मेला के मौके पर रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावे दीनाजपुर के कलाकारों द्वारा संताली ड्रामा का भी आयोजन किया गया.