पाकुड़ : खनन विभाग की टीम ने बुधवार की शाम सदर प्रखंड के मालीपाड़ा क्षेत्र में औचक छापेमारी कर तीन क्रशर को सील कर दिया है. जिला सहायक खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि छापेमारी के दौरान मालीपाड़ा स्थित जामू शेख, मोती शेख व अजफारूल का क्रशर पहुंचने पर कोई कागजात नहीं दिया गया.
जिस कारण तत्काल क्रशर को सील कर दिया गया है. छापेमारी के दौरान मुख्य रूप से माइनिंग इंस्पेक्टर प्रकाश मिंज के अलावे अन्य पुलिस बल मौजूद थे. गौरतलब हो कि प्रखंड क्षेत्र के मालीपाड़ा, रामचंद्रपुर, मालपहाड़ी, चेंगाडांगा, बसमत्ता सहित अन्य क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में अवैध रूप से क्रशर संचालित किया जा रहा है.