25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइनिंग कंपनी के कर्मी को बनाया बंधक

पाकुड़िया : थाना क्षेत्र के गोलपुर पहाड़ के प्लाट नंबर 298 पर करीब 99 बीघा जमीन में पत्थर खदान चालू करने के लिए भूमि पूजन कराने गये ग्रेंटस माइनिंग कंपनी बोकारो के कर्मचारी को स्थानीय 16 आना रैयतों ने बंधक बना लिया. साथ ही विरोध स्वरूप गोलपुर मौजा के सैकड़ों लोगों ने मिल कर डुगडुगी […]

पाकुड़िया : थाना क्षेत्र के गोलपुर पहाड़ के प्लाट नंबर 298 पर करीब 99 बीघा जमीन में पत्थर खदान चालू करने के लिए भूमि पूजन कराने गये ग्रेंटस माइनिंग कंपनी बोकारो के कर्मचारी को स्थानीय 16 आना रैयतों ने बंधक बना लिया. साथ ही विरोध स्वरूप गोलपुर मौजा के सैकड़ों लोगों ने मिल कर डुगडुगी बजाते हुए प्लाट नं0 298 पर चुड़का भी गाड़ दिया.

इस बाबत स्थानीय रैयत विजय सोरेन, उमेश बेसरा, भतन टुडू, जोगेश्वर मुर्मू, सुनीराम टुडू, वकील हांसदा, बुलई हांसदा, शिबू देहरी, लखुआ देहरी, खोका देहरी, लालु देहरी सहित अन्य ने बताया कि ग्रेंटस माईिनंग कंपनी बोकारो द्वारा स्थानीय ग्राम प्रधान रसीक मुर्मू से सांठ-गांठ कर नियम के विरुद्ध प्लाट नं0 298 की 31 एकड़ जमीन की गुपचुप तरीके से लीज करा लिया गया.

लीज के लिए 16 आना रैयतों की न तो ग्राम सभा की गयी है और न ही इस बारे में ग्रामीणों को जानकारी ही दी गयी है. ग्रामीणों की सहमति के विरुद्ध उच्च स्तरीय सांठ-गांठ कर लीज करा लिया गया है. जिसके विरोध में आज यहां चुड़का गाड़ कर 16 आना रैयतों द्वारा यहां खनन कार्य शुरू करने के पहले ही रोक लगा दी गई.

ग्रामीणों ने बताया कि प्लाट नं0 298 की यह जमीन ग्रामीण बंदोबस्त, भूदान, खास एवं पुरातन है. इस जमीन पर इस गांव के लोग खेती करते हैं तथा मवेशी भी चराते हैं. इस जमीन पर माइंस खुलने से ग्रामीणों को बहुत परेशानी होगी. इसलिए यहां खनन कार्य को भी कीमत पर ग्रामीणों को बहुत परेशानी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें