पाकुड़ : डीसी फिदेलिस टोप्पो ने गोपनीय कार्यालय में गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें 15 नवंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों पर चर्चा की गयी. उन्होंने नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी को जिला मुख्यालय के महापुरुषों की प्रतिमा स्थलों व प्रतिमाओं की साफ सफाई कराने का निर्देश दिया.
वहीं सुबह आठ बजे रन फॉर झारखंड का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा डीसी ने स्थापना दिवस के मौके पर प्रखंड मुख्यालयों में जनता दरबार का आयोजन करने का भी आदेश दिया. मौके पर एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, खनन पदाधिकारी विभूति प्रसाद, जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सुनीता किस्कू, खेलकूद संघ के राजीव पांडेय, अखिलेश चौबे मौजूद थे.