21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन 144 ने किया नामांकन

पाकुड़ : जिले में पहले चरण के चुनाव में नामांकन के प्रथम दिन दर्जनों प्रत्याशियों ने नामांकन किया. वहीं पाकुड़ प्रखंड के मुखिया पद पर जयकिष्टोपुर से 4, चांचकी से 1, ईशहाकपुर से 1, शहरकोल से 1, कालीदासपुर से 1, नवादा से 1, पृथ्वीनगर से 1, कोलाजोड़ा से 1, उदयनारायणपुर से 1 एवं पोचाथोल से […]

पाकुड़ : जिले में पहले चरण के चुनाव में नामांकन के प्रथम दिन दर्जनों प्रत्याशियों ने नामांकन किया. वहीं पाकुड़ प्रखंड के मुखिया पद पर जयकिष्टोपुर से 4, चांचकी से 1, ईशहाकपुर से 1, शहरकोल से 1, कालीदासपुर से 1, नवादा से 1, पृथ्वीनगर से 1, कोलाजोड़ा से 1, उदयनारायणपुर से 1 एवं पोचाथोल से 1, कुल 13 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया.
वहीं पंचायत समिति सदस्य के कुल 12 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन परचा अनुमंडल सह निर्वाची पदाधिकारी विद्यानंद शर्मा पंकज के समक्ष दाखिल कियाा है. जिसमें 7 महिलाएं व 5 पुरूष शामिल हैं. जबकि जिला परिषद सदस्य की सीट से एक भी नामांकन परचा दाखिल नहीं हुआ है.
वहीं 119 वार्ड सदस्यों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. जिला परिषद सदस्य अपना नामांकन परचा अपर समाहर्ता के समक्ष दाखिल करेंगे, जबकि पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष दाखिल करेंगे तथा मुखिया व वार्ड सदस्य प्रत्याशी प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष अपना परचा दाखिल करेंगे.
सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के दिन पुलिसप्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. अनुमंडल कार्यालय के समीप बैरिकेटिंग लगाया गया था. जिससे प्रत्याशी तथा प्रस्तावक के अलावे अन्य कोई लोग अंदर प्रवेश न कर सके. वहीं प्रखंड के मुख्य द्वार पर पुलिस बल काफी संख्या में तैनात में थे. इसके अलावे अपर समाहर्ता कार्यालय के मुख्य द्वार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें