अमड़ापाड़ा : प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले एक एक सप्ताह से अनियमित विद्युत की आपूर्ति से तंग उपभोक्ताओं द्वारा सोमवार को आहूत अमड़ापाड़ा बंद अभूतपूर्व रहा. उपभोक्ताओं के आह्वान के कारण व्यावसायिक प्रतिष्ठानें जहां स्वत: बंद रही, वहीं बंद समर्थकों ने अमड़ापाड़ा-पाकुड़ लिंक रोड जाम कर पैनम कोल परियोजना के कोयले की ढुलाई पूरी तरह ठप करा दी.
बंद की वजह से अमड़ापाड़ा प्रखंड मुख्यालय से जिला व अन्य प्रखंड मुख्यालयों में जाने वाली यात्री वाहनों का भी परिचालन पूरी तरह ठप रहा.