21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में मिली अनियमितता

पाकुड़ : झारखंड विधानसभा के अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति के सदस्य सह महगामा विधायक राजेश रंजन ने सोमवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मेल, फिमेल व कुपोषण वार्ड के अलावे अस्पताल की साफ सफाई, उपस्थिति पंजी, कर्मियों का ड्रेस आदि में पायी गयी त्रुटियों को लेकर सिविल सजर्न को जमकर […]

पाकुड़ : झारखंड विधानसभा के अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति के सदस्य सह महगामा विधायक राजेश रंजन ने सोमवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान मेल, फिमेल कुपोषण वार्ड के अलावे अस्पताल की साफ सफाई, उपस्थिति पंजी, कर्मियों का ड्रेस आदि में पायी गयी त्रुटियों को लेकर सिविल सजर्न को जमकर फटकार लगायी.

निरीक्षण के दौरान मिली यह शिकायत कि स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति समाहरणालय गोपनीय कार्यालय में की गयी पर विधायक श्री रंजन ने सिविल सजर्न को सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों का प्रतिनियोजन रद्द कर उनकी डय़ूटी अस्पताल में लगाने का निर्देश दिया.

समिति के सदस्य सह विधायक ने सदर अस्पताल में साफ सफाई नियमित कराने सभी कर्मियों को पोशाक मुहैया कराने का आदेश दिया. मौके पर सिविल सजर्न डॉ धन हेंब्रम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रमोदनी हेंब्रम, जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, जेम्स मुमरू, जेपी भगत आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें