तारानगर में हुई आमसभा, 36 पंचायतों के ग्रामीण हुए शामिल
पाकुड़ : प्रखंड के तारानगर गांव में रविवार को आमसभा का आयोजन मुखिया आबू शेख की अध्यक्षता में हुई. आमसभा में 36 पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. इस दौरान आमसभा में पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में अब तक बरहरवा प्रखंड से ही विधायकों के निर्वाचित होने के बाद पाकुड़ प्रखंड की हो रही उपेक्षा पर आक्रोश व्यक्त किया गया.
ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से विधायक के लिए विधानसभा चुनाव में पाकुड़ प्रखंड क्षेत्र से प्रत्याशी देने का निर्णय लिया. मुखिया श्री शेख ने कहा कि पाकुड़ प्रखंड क्षेत्र से बाहर के विधायक रहने के कारण क्षेत्र का अपेक्षित विकास नहीं हुआ है. ग्रामीणों को पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य आदि समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता ने सेवा का मौका दिया तो पाकुड़ की तसवीर बदल जायेगी.
आमसभा में वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों एवं विधायक व सांसद द्वारा की जा रही उपेक्षा पर भी चर्चा की गयी. वक्ताओं ने स्थानीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों पर क्षेत्र के विकास में रुचि नहीं लेने का आरोप लगाया. पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि पंचायत चुनाव होने के बाद भी अधिकारियों द्वारा सहयोग नहीं किये जाने के कारण अपेक्षित विकास नहीं हो पा रहा है.
आमसभा में हाजी शहजहान, एजाजुल हक, नसफुल शेख, सैयद अली, कौशर अली, सेराजुल हक, बाबूधन मरांडी, बड़की हेंब्रम, लखीचंद्र किस्कू आदि ने अपने विचार रखे.