पाकुड़ : जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड के खांडोकांटा गांव से पुलिस ने गुरुवार की देर शाम एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक जिले की पुलिस द्वारा नहीं की गयी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिकअमड़ापाड़ा थाना प्रभारी द्वारा खांडोकांटा गांव में छापेमारी कर एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली से गुप्त स्थान पर पुलिस पूछताछ कर रही है.
सूत्र का दावा है कि नक्सली पाकुड जिले के अमडापाडा प्रखंड अंतर्गत सिंगदेहरी गांव में जेसीबी मशीन जलाने सहित अन्य नक्सली वारदात में शामिल था और उसके खिलाफ थाने में मामला भी दर्ज है.