हिरणपुर :झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी संघ ने अपनी छह सूत्री मांग को लेकर दूसरे दिन मंगलवार को बीआरसी हिरणपुर के कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रदर्शन किया.
इसको लेकर बीपीओ किशन कुमार व अल्फ्रेड उज्ज्वल मरांडी, लेखापाल अभिषेक मिंज एवं आदेशपाल अजय हेम्ब्रम ने काला बिल्ला लगा कर कार्यालय का काम किया. संबंध में बीपीओ किशन कुमार ने बताया कि कर्मी संघ के द्वारा चतुर्थ वेतनमान के आधार पर निर्धारित मासिक उपलब्धि को छठे वेतनमान के आधार पर पुन: निर्धारित, संविदा के आधार पर कार्यरत कर्मियों का ग्रुप इंश्योरेंस एवं मेडिकल बीमा, जिला एवं प्रखंडस्तरीय कार्यालयों में कार्यरतकर्मियों के इपीएफ कटौती को जमा करने की व्यवस्था आदि मांग शामिल है. उन्होंने कहा कि 21 से 23 सितंबर तक परियोजनाकर्मियों द्वारा काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. इसके बाद 28-30 सितंबर तक हड़ताल एवं पांचअक्तूबर से अनिश्चितकालीन प्रदर्शन किया जायेगा.