Advertisement
पाकुड़ में तीन लाख व इटखोरी में 48 हजार नकली नोट बरामद
पाकुड़ से रांची लाया जा रहे थे जाली नोट, दो गिरफ्तार पाकुड़ : पाकुड़ पुलिस ने जाली नोट के कारोबार से जुड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है. पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को तीन लाख के जाली नोट के साथ गिरफ्तार कर किया है. सोमवार को एसडीपीओ किशोर कौशल ने […]
पाकुड़ से रांची लाया जा रहे थे जाली नोट, दो गिरफ्तार
पाकुड़ : पाकुड़ पुलिस ने जाली नोट के कारोबार से जुड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है. पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को तीन लाख के जाली नोट के साथ गिरफ्तार कर किया है. सोमवार को एसडीपीओ किशोर कौशल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जाली नोट रांची ले जाने के लिए गिरोह के लोग पाकुड़ स्टेशन आ रहे हैं.
मालदा जिले को रहनेवाला है पकड़ा गया युवक : इसी सूचना के आधार पर वनांचल एक्सप्रेस के आने से पाकुड़ रेलवे स्टेशन के समीप स्थित गांधी चौक के पास पूर्व पुलिस बल तैनात की गयी. पुलिस ने संदिग्ध युवक को देख कर की जब तलाशी ली, तो उसके पास से तीन लाख रुपये का जाली नोट बरामद हुआ.
युवक की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के बैष्णवनगर थाना क्षेत्र के चांयपाड़ा निवासी प्रताप घोष के रूप में की गयी. एसडीपीओ श्री कौशल ने बताया कि पूछताछ के क्रम में इन्होंने उपरोक्त थाना क्षेत्र के ही चांयपाड़ा निवासी वकील घोष से रूपये लेकर रांची जाने के लिए पाकुड़ स्टेशन आ रहा था.
इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रताप घोष की निशानदेही पर रविवार की रात छापेमारी कर वकील घोष को भी गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर नगर थाना में कांड संख्या 373/15 भादवि की धारा 489 बी (20)(सी) 420/34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement