पाकुड़ : पाकुड़-बरहरवा रेलखंड पर 53076 डाउन विश्वभारती पैसेंजर ट्रेन से बदमाशों ने निमाई मंडल नामक यात्री को लूटपाट के बाद ट्रेन से नीचे फेंक दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फरक्का थाना क्षेत्र के शिवनगर निवासी निमाई मंगलवार की रात्रि 2:10 बजे बरहरवा से विश्वभारती ट्रेन पकड़ कर नलहट्टी जा रहा था.
इस बीच नशा खुरानी गिरोह द्वारा उसे नशा खिला कर लुटने का प्रयास किया गया. विरोध करने पर तिलभीटा स्टेशन से पहले पुल के समीप उसके नकद राशि व सामान को लूट कर उसे ट्रेन से नीचे फेंक दिया.
बुधवार की सुबह पुल के समीप कराहते हुए जब उसे ग्रामीणों ने देखा तो उसे उठा कर तिलभीटा स्थित एक स्थानीय चिकित्सक से उनका इलाज कराया. छानबीन के क्रम में उनके जेब से निकले मोबाईल नंबर पर संपर्क कर परिजनों को इसकी सूचना दी गयी.
बाद में परिजनों द्वारा उसे यहां से ले जाया गया.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी ………..
पाकुड़ ओपी जीआरपी थाना प्रभारी त्रिभुवन भगत से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि उपरोक्त मामले से संबंधित किसी प्रकार की सूचना उन्हें नहीं मिली है. सूचना मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.