Advertisement
मेनू आधारित नहीं मिलता भोजन
सूचना पर आये सीआरपी ने समझा-बुझा कर कराया मामला शांत महेशपुर : प्रखंड के बलियापतरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन में विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा चावल एवं आलू की सब्जी दिये जाने को लेकर विद्यालय के सभी बच्चों ने मध्याह्न भोजन खाने से इनकार कर दिया एवं विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ हंगामा किया. मामले […]
सूचना पर आये सीआरपी ने समझा-बुझा कर कराया मामला शांत
महेशपुर : प्रखंड के बलियापतरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन में विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा चावल एवं आलू की सब्जी दिये जाने को लेकर विद्यालय के सभी बच्चों ने मध्याह्न भोजन खाने से इनकार कर दिया एवं विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ हंगामा किया. मामले की जानकारी मिलते ही सीआरपी घनश्याम चौबे विद्यालय पहुंच कर मामले की जानकारी ली तथा तैयार किये गये मध्याह्न भोजन की जांच भी की.
मामले को लेकर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सलोनी सोरेन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मदन सिंह ने बताया कि छात्रों की उपस्थिति के अनुसार प्रतिदिन विद्यालय में मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन दिया जाता है. आज मेनू के अनुसार चावल व निंबू तथा सलाद दिया जाना था. परंतु अतिरिक्त में आलू की सब्जी दिये जाने के बाद भी बच्चों ने मध्याह्न भोजन खाने से इनकार कर दिया. सीआरपी श्री चौबे ने बच्चों को समझा-बुझा कर शांत कराया. वहीं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी भरत कुमार ने बताया कि सभी विद्यालय के सरस्वती वाहिनी को मेनू के अनुसार भोजन देने का निर्देश दिया गया है. कहा कि मेनू के अनुसार भोजन देने के बावजूद किस कारण बच्चों ने भोजन से इनकार किया है. इसकी जांच करायी जायेगी. जांच में दोषी पाये जाने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement