।। राम प्रसाद सिन्हा ।।
पाकुड़ : जिले में विधायक निधि की योजनाएं लक्ष्य प्राप्ति से कोसों दूर है. इन योजनाओं को समय पर पूरा कराने में न तो संबंधित विधानसभा क्षेत्र के विधायक और न ही योजना की कार्य एजेंसी व प्रशासन सक्रिय दिख रहा है.
यही वजह है कि जिले में विधायक निधि की सामान्य, जल समृद्धि एवं विश्व अंगीभूत 382 योजनाओं के विरुद्ध अब तक मात्र 124 योजनाएं ही पूरी हो पायी है. राज्य की बेहतरी, अपने क्षेत्र की खुशहाली एवं लोगों को पानी, बिजली, सड़क सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराने का राग अलापने वाले जन प्रतिनिधियों की योजनाएं खुद कछुए की गति से चल रही है.
लिहाजा न तो अधिकांश योजनाएं समय पर पूर्ण हो पायी है और न ही इसका लाभ संबंधित क्षेत्र के लोगों को मिल पा रहा है. हालांकि विधायक निधि की योजनाओं की प्रगति भौतिक से ज्यादा वित्तीय जरूर है. विधायक निधि की योजनाओं के लक्ष्य प्राप्ति में बेहतर स्थिति पाकुड़ की है तो फिसड्डी लिट्टिपाड़ा व महेशपुर विधानसभा क्षेत्र की.
विधायक निधि से जुड़े विधायकों के चहेते सूत्रों के मुताबिक भौतिक से वित्तीय प्रगति ज्यादा की मुख्य वजह संबंधित योजना से जुड़े अभियंताओं द्वारा अग्रिम राशि अपने पास रखने के कारण योजना की भौतिक प्रगति अन्य योजनाओं की तुलना में समय सीमा के अंदर प्राप्त नहीं हो पाती.