Advertisement
बिजली के लिए बच्चों का हल्ला बोल
पाकुड़ : सदर प्रखंड के इस्लामपुर गांव में आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं ने गुरुवार को सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण नूर इस्लाम, खेरूल शेख, अब्दुल हलीम, सब्बीर शेख, शहनाज बीबी, सेली बीबी, सायेरा बीबी, नूरजहान बीबी आदि ने बताया कि पिछले दो माह से गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित है. कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों […]
पाकुड़ : सदर प्रखंड के इस्लामपुर गांव में आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं ने गुरुवार को सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण नूर इस्लाम, खेरूल शेख, अब्दुल हलीम, सब्बीर शेख, शहनाज बीबी, सेली बीबी, सायेरा बीबी, नूरजहान बीबी आदि ने बताया कि पिछले दो माह से गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित है.
कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को पत्रचार कर इसकी सूचना भी दी गयी. बावजूद विद्युत विभाग के अधिकारी विद्युत आपूर्ति बहाल करने में अब तक रूचि नहीं दिखा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ऊपर से 11 हजार हाइटेंशन तार ले जाया गया था. जिसे विद्युत विभाग के अधिकारी अनावश्यक उपरोक्त तार को कटवा दिया.
जिस कारण दो माह से गांव में विद्युत आपूर्ति ठप है. सड़क जाम के दौरान ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गई. इधर दूरभाष पर ग्रामीणों को विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा एक सप्ताह के भीतर विद्युत आपूर्ति बहाल कराये जाने का आश्वासन दिये जाने के बाद दो घंटे के बाद सड़क जाम हटाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement