पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हीरानंदपुर बायपास रोड पर आंधी-पानी से लगभग दर्जन भर से अधिक विद्युत पोल के गिर जाने से सैकड़ों गांवों में अंधेरा छा गया है. देर रात हुई तेज बारिश व हवा के कारण आधा दर्जन पेड़ उखड़ गया.
जानकारी के अनुसार मौलाना आबुल कलाम आजाद चौक से हीरानंदपुर ओवर फ्लाई तक लगभग 15 विद्युत पोल जमीनदोज हो गया. जिस कारण शहबाजपुर फीडर से मिलने वाली बिजली पूरी तरह ठप हो गयी. इधर विभाग द्वारा सुबह से पोल उठाये जाने का कार्य किया जा रहा है.