महेशपुर : महेशपुर प्रखंड के पोचाइबेड़ा गांव के निकट बुधवार को पाकुड़–अमड़ापाड़ा लिंक रोड पर दो डंपर आपस में भीड़ गये. इस घटना में डंपर संख्या जेएच 10 एसी 9361 क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रहा.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक डंपर अमड़ापाड़ा की ओर जा रहा था, इसी दौरान पीछे से डंपर संख्या 10 ए सी 9361 ने धक्का मार दिया.