पाकुड़ : सदर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भुरकुंडा के संचालन व शैक्षणिक कार्यो में की जा रही मनमानी को लेकर डीएसइ ने प्रधान शिक्षक मुबारक अंसारी के मानदेय भुगतान पर रोक लगा दी है.
डीइओ ने अपने पत्रांक 366 व दिनांक 26 सितंबर, 2013 द्वारा प्रधान शिक्षक श्री अंसारी से स्पष्टीकरण पूछते हुए तीन दिनों के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भुरकुंडा के प्रधान शिक्षक द्वारा की जा रही मनमानी को लेकर स्कूली बच्चों ने बुधवार को अपने विद्यालय के बजाय उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजीपुर में जाकर पढ़ाई की थी.
प्रधान शिक्षक की मनमानी को लेकर अभिभावकों द्वारा डीसी को भी लिखित शिकायत की गयी थी. इस मामले को प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. इसके बाद डीएसइ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को प्रधान शिक्षक के मानदेय भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण पूछा है.