18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाये की मांग पर उबले ट्रांसपोर्टर

अमड़ापाड़ा : तीन माह के बकाया राशि भुगतान की मांग को लेकर पैनम ट्रांसपोर्टरों ने गुरुवार को पैनम परिसर में जम कर हंगामा किया और मुख्य द्वारा पर ताला जड़ दिया. ट्रांसपोर्टरों के मुताबिक विगत तीन माह से पैनम द्वारा बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है. लगभग 100 ट्रांसपोर्टरों का कुल 17 करोड़ […]

अमड़ापाड़ा : तीन माह के बकाया राशि भुगतान की मांग को लेकर पैनम ट्रांसपोर्टरों ने गुरुवार को पैनम परिसर में जम कर हंगामा किया और मुख्य द्वारा पर ताला जड़ दिया.
ट्रांसपोर्टरों के मुताबिक विगत तीन माह से पैनम द्वारा बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है. लगभग 100 ट्रांसपोर्टरों का कुल 17 करोड़ रुपया आज भी बकाया है.
उपरोक्त बकाये राशि की मांग को लेकर गुरुवार को पैनम ट्रांसपोर्टरों ने पहले पैनम के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर पैनम प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. बाद में सभी पैनम परिसर में ही धरना पर बैठ गये. धरना दे रहे ट्रांसपोर्टरों में संतोष रजक, संजय रजक, विक्रम सिंह, उमेश कुमार भगत, नीरज भगत, विकास भगत, शैलेंद्र कुमार आदि शामिल थे. इधर घटना की जानकारी मिलने पर अमड़ापाड़ा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है.
बकाये राशि के भुगतान को लेकर सांसद भी कर चुके हैं बैठक
राजमहल लोक सभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा ने पैनम ट्रांसपोर्टरों के साथ बकाये राशि मामले को लेकर कुछ दिन पूर्व बैठक कर चुके हैं. बैठक में पैनम ट्रांसपोर्टरों द्वारा लगभग 17 करोड़ रुपये बकाया होने की बात सांसद के पास रखे जाने के बाद सांसद विजय हांसदा ने पैनम के अधिकारियों को राशि भुगतान को लेकर पत्र भी लिखा था. सांसद के पत्र लिखे जाने के बाद भी जब पैनम अधिकारियों द्वारा बकाये राशि के भुगतान मामले को लेकर कोई पहल नहीं की गई तब पैनम ट्रांसपोर्टर आंदोलन पर उतर आये.
कई बार हो चुका है आंदोलन
पैनम कंपनी के बंद होने के पश्चात वहां कार्यरत मजदूरों व ट्रांसपोर्टरों ने बकाये राशि भुगतान की मांग को लेकर अब तक पांच बार आंदोलन कर चुके हैं. उपरोक्त मांग को लेकर सर्व प्रथम दो अप्रैल को खदान मजदूरों द्वारा पैनम के अधिकारियों का घेराव किया गया था.
सात मई को ट्रांसपोर्टरों द्वारा पैनम परिसर में जम कर हंगामा किया गया. 10 जून को पैनम में कार्यरत मजदूरों द्वारा पैनम के मुख्य गेट व कार्यालय में ताला जड़ दिया गया था. 12 जून का मजदूरों द्वारा पुन: अपने बकाये राशि की भुगतान की मांग को लेकर कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर हंगामा करते हुए ताला जड़ दिया. जबकि 18 जून को पैनम ट्रांसपोर्टरों द्वारा पैनम के मुख्य गेट व पैनम कार्यालय में ताला जड़ते हुए पैनम परिसर में धरना पर बैठ गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें