फरक्का : समशेरगंज व सूती थाना क्षेत्र के दो अलग–अलग स्थानों से पुलिस ने 180 जिंदा बम बरामद किया है. पुलिस गुप्त सूचना के आधर पर यह कार्रवाई की.
सूती थाना के महलदार पाडा स्थित आम बगीचा से पुलिस ने 140 तथा समशेरगंज थाना क्षेत्र से बासुदेवपुर गांव स्थित हाई स्कूल परिसर के निकट 40 जिंदा बम बरामद किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं द्वारा यह बम छिपा कर रखा गया था.