हिरणपुर : हिरणपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में शनिवार को एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज ने राशन डीलरों के साथ बैठक की. इसमें राशन व केरोसिन के उठाव व वितरण की समीक्षा की गयी.
राशन डीलरों को ई–राशन कार्डधारियों का शून्य बाइलेंस पर बैंकों में खाता खोलने, शत प्रतिशत बीपीएल, अंत्योदय आदि योजनाओं के लाभुकों का आधार पंजीयन कराने, निगरानी समिति का गठन शीघ्र करने का आदेश दिया गया.
इसके अलावा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को प्रत्येक माह के 10 तारीख तक राशन डीलरों को अनाज उपलब्ध कराने, प्रत्येक माह के 15 तारीख को बीपीएल व 25 तारीख को अंत्योदय व केरोसिन तेल का वितरण लाभुकों के बीच करने का निर्देश दिया गया. साथ ही राशन डीलरों को एफसीआइ गोदाम में नहीं जाने के आदेश दिये गये.
एसडीओ ने कहा कि डोर टू स्टेप डिलिवरी के तहत राशन डीलरों के यहां अनाज समय पर पहुंचे इसके लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कड़ी नजर रखे. एसडीओ ने कहा कि अनाज व केरोसिन का वितरण लाभुकों के बीच निर्धारित मात्र में किये जाने को लेकर प्रशासन वचनबद्ध है और इसमें लापरवाही की गयी, तो राशन डीलरों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राम चंद्र राम के अलावा दर्जनों राशन डीलरों ने हिस्सा लिया.