21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण दूषित होने से बढ़ रही प्राकृतिक आपदाएं

विश्व पर्यावरण दिवस . प्रशासनिक पदाधिकारियों ने निकाली जागरूकता रैली, लोगों ने कहा पाकुड़ : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पाकुड़ वन प्रमंडल के तत्वावधान में शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से एक जागरूकता रैली निकाली गई. जिसमें मुख्य रूप से उपायुक्त सुलसे बखला मौजूद थे. उपरोक्त मौके पर उपस्थित पदाधिकारी द्वारा जागरूकता रैली के […]

विश्व पर्यावरण दिवस . प्रशासनिक पदाधिकारियों ने निकाली जागरूकता रैली, लोगों ने कहा
पाकुड़ : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पाकुड़ वन प्रमंडल के तत्वावधान में शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से एक जागरूकता रैली निकाली गई. जिसमें मुख्य रूप से उपायुक्त सुलसे बखला मौजूद थे.
उपरोक्त मौके पर उपस्थित पदाधिकारी द्वारा जागरूकता रैली के दौरान वृक्ष लगाओ, पर्यावरण बचाओ सहित अन्य नारे लगाये गये. रैली समाहरणालय परिसर से निकल कर रविंद्र भवन तक पहुंचा. जहां से कोर्ट परिसर पहुंच कर रैली का समापन किया गया. मौके पर उपायुक्त श्री बखला ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण इतना दूषित हो गया है कि असमय बरसात के अलावे कई प्राकृतिक आपदाओं का प्रकोप जारी है. इसे रोकने के लिए आम लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है. जितनी तेजी से वनों की सफाई हो रही है.
उस अनुपात में वृक्षारोपण नहीं हो पा रहा है. उन्होंने सभी से अपील किया कि प्रत्येक व्यक्ति फलदार व छायेदार वृक्ष लगाएं ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके. उपरोक्त मौके पर उपविकास आयुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, वन प्रमंडल पदाधिकारी नागेंद्र बैठा, अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानंद शर्मा पंकज, पाकुड़ रेंजर किशोर कुमार, हिरणपुर रेंजर कमलेश कुमार सिंह, अमड़ापाड़ा रेंजर संजीव कुमार के अलावे अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें