महेशपुर : थाना क्षेत्र के सिमलढाब गांव निवासी नवविवाहिता जितिया मरांडी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. वैसे ससुराल पक्ष के अनुसार, जितिया ने जहर खा लिया था.
पति अमित हेंब्रम को जानकारी मिलने पर आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही महेशपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस यूडी केस दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.
पिता ने लगाया हत्या का आरोप
नवविवाहिता के पिता हुगु मरांडी ने पुलिस को आवेदन देकर हत्या का आरोप लगाया है. महेशपुर थाना क्षेत्र के कदमगाछी निवासी हुगु मरांडी ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा कि अमित हेंब्रम के साथ उसकी बेटी की शादी हुई थी.
विगत 27 मई को सास व बहू के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसकी बेटी मायका कदमगाछी चली आयी थी. 30 मई को ग्राम प्रधान के समक्ष समझौता होने के बाद उन्होंने बेटी को पुन: अमित के यहां भेज दिये.
31 मई को अमित के परिजनों ने फोन कर बेटी के पेट में दर्द की सूचना देकर उसे बुलाया. सिमलढाब आने पर उन्होंने अपनी बेटी को मृत पाया. उन्होंने अमित व उसके परिजनों पर जहर खिलाकर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.