पाकुड़ : सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में गुरुवार को एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज ने प्रखंड के राशन डीलरों के साथ बैठक की.इसमें प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राम चंद्र राम, एसएफसी के सहायक गोदाम प्रबंधक सहित दर्जनों राशन डीलर मौजूद थे. इस अवसर पर प्रत्येक माह के 15 तारीख को बीपीएल व 25 तारीख को अंत्योदय योजना के लाभुकों के बीच राशन एवं केरोसिन का वितरण करने का निर्देश दिया.
एसडीओ श्री शर्मा ने कहा कि एसएफसी गोदाम में राशन डीलर या बिचौलिया नजर आये, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. साथ ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व सहायक गोदाम प्रबंधक को किसी भी सूरत में गोदाम में राशन डीलरों एवं बिचौलियों का जमावड़ा नहीं लगाने का निर्देश दिया गया.
इसके अलावा डीलरों को अपनी–अपनी दुकानों में लाभुकों की सूची, आवंटन एवं भंडारण की पूर्ण विवरणी अंकित करने, निर्धारित तिथि पर अनाज का वितरण करने के आदेश दिये गये.