महेशपुर : प्रखंड मुख्यालय में फ्रेंचाइजी विद्युत कार्यालय में कर्मियों की मनमानी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर फ्रेंचाइजी विद्युत कार्यालय आते है और बैरंग लौटने को मजबूर है.
सूचना के बावजूद अधिकारियों व कर्मियों के उपस्थित नहीं रहने के कारण सैकड़ों ग्रामीणों को सोमवार को बैरंग वापस लौटना पड़ा. सोमवार को फ्रेंचाइजी कार्यालय में आयोजित विद्युत कनेक्शन कैंप में आवेदन जमा करने के लिए प्रखंड के गड़बाड़ी, धरमखापाडा, कानीझारा, दमदमा, बीरकिटी, रद्दीपुर, रामपुर आदि गांवों के सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे. लेकिन कार्यालय परिसर में कर्मियों व अधिकारियों के नहीं रहने के कारण वे बैरंग लौट गये. ग्रामीणों ने स् अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.