Advertisement
अनियमित विद्युत आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान
हिरणपुर को छह से आठ मेगावाट बिजली की जरूरत हिरणपुर : ऊमस भरी गरमी व बिजली की किल्लत से प्रखंड क्षेत्र के लोगों का जीना दूभर हो गया है. वहीं विभाग के पदाधिकारी विद्युत की उपलब्धता का रोना रो रहे हैं. वर्तमान में हिरणपुर में प्रतिदिन करीब 12-13 घंटे ही विद्युत की आपूर्ति की जा […]
हिरणपुर को छह से आठ मेगावाट बिजली की जरूरत
हिरणपुर : ऊमस भरी गरमी व बिजली की किल्लत से प्रखंड क्षेत्र के लोगों का जीना दूभर हो गया है. वहीं विभाग के पदाधिकारी विद्युत की उपलब्धता का रोना रो रहे हैं. वर्तमान में हिरणपुर में प्रतिदिन करीब 12-13 घंटे ही विद्युत की आपूर्ति की जा रही है. इस कारण जन जीवन बुरी तरत प्रभावित हो रहा है.
प्रखंड में नियमित विद्युत आपूर्ति के लिए छह से आठ मेगावाट बिजली चाहिए. लेकिन वर्तमान में हिरणपुर को मात्र तीन मेगावाट विद्युत सप्लाइ की जा रही है. जिसमें से लिट्टीपाड़ा पावर हाउस को भी हिरणपुर से ही सप्लाइ देनी पड़ती है.
क्या कहते हैं कनीय अभियंता
पाकुड़ ग्रिड को कम से कम 22 मेगावाट विद्युत आपूर्ति की जरूरत है. वर्तमान में पाकुड़ ग्रिड को जितनी बिजली मिल रही है उसी को रोटेशन कर अलग-अलग पावर हाउस को बिजली आपूर्ति करायी जा रही है.
ज्ञान चंद, कनीय अभियंता विद्युत विभाग
ट्रांसफॉर्मर खराब, विद्युत सेवा ठप
महेशपुर. प्रखंड के अमुआ पंचायत के कांगलापहाड़ी के उज्वर टोला गांव में पिछले कई महीनों से विद्युत ट्रांसफॉर्मर खराब रहने के कारण गांव के ग्रामीण विद्युत सुविधा से वंचित हैं. ग्रामीण शिव बास्की, हिरालाल मुमरू, सगेन बास्की, वार्ड सदस्य अबराम बास्की, रामेश्वर मुमरू, बलिराम मुमरू, नेपाल बास्की, सतन बास्की आदि ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर खराब होने की सूचना विभाग के अधिकारियों को कई बार दी गयी. लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई पहल नहीं किया गया. यदि जल्द खराब पड़े ट्रांसफॉर्मरों को ठीक नहीं किया गया तो ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement