झाविमो कार्यकर्ताओं ने किया चक्का जाम, कहा
पाकुड़िया : स्थानीय पुलिस प्रशासन की मनमानी के खिलाफ झारखंड विकास मोरचा ने चक्का जाम आंदोलन रविवार शुरू कर दिया. प्रखंड अध्यक्ष नेतलाल टुडू के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता सड़क पर उतर गये और जाम कर दिया.
कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी कर रहे थे. मौके पर स्थानीय विधायक मिस्त्री सोरेन, बबलू भगत आदि भी मौजूद थे. बाद में बीडीओ, डीएसपी पहुंचे और कार्यकर्ताओं का बयान दर्ज किया.