फरक्का : धुलियान नगर पालिका के चुनाव का नतीजा गुरुवार को आते ही पूरे धुलियान बाजार क्षेत्र पटाखे व अबीर से पट गया. संपन्न हुए नगर पालिका चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी सुबोल साहा ने चेयरमैन पद पर कब्जा जमाया. नगरपालिका चुनाव को लेकर कुल 21 सीटों पर चुनाव हुआ था.
जिसमें तृणमूल कांग्रेस के छह, कांग्रेस के आठ, बीजेपी के चार, सीपीआइएम के दो तथा एक अन्य प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी. जिसके बाद गुरुवार को चेयरमैन पद का भी चुनाव किया गया.
जिसमें तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी सुबोल साहा को 12 मत तथा कांग्रेस प्रत्याशी को 09 मत प्राप्त हुआ. सुबोल साहा ने कहा कि यह नगरपालिका वासियों की जीत है.अधूरे कार्यो को पूरा करना और तेजी से क्षेत्र का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.