हिरणपुर: अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता ने अंचल मुख्यालय स्थित कार्यालय में शुक्रवार को राजस्व कर्मचारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. जिसमें गैर मजहबा खास भूमि को चिह्नित करना, वनभूमि पट्टा वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भौतिक सत्यापन व प्रधानी मामला आदि को लेकर चर्चा की गई. सीओ श्री गुप्ता ने कहा कि वनभूमि नियमावली के अनुरूप वर्ष 2005 से पूर्व जो अनुसूचित जनजाति लोग इस जमीन को सिंचित कर रोजगार प्राप्त कर रहे हैं. उसे पट्टे के माध्यम से मालिकाना हक दिया जायेगा.
जबकि उक्त जमीन में लगे पेड़ को पट्टाधारी कभी काट नहीं सकते हैं. इसके अलावे अन्य जाति के ऐसे लोग जो 75 वर्षों से वन भूमि में कार्य कर रोजगार करता हो उसके आश्रितों को भी पट्टा दिया जायेगा. वहीं सीओ ने बताया कि वर्तमान में 38 राजस्व गांव ऐसे हैं. जहां प्रधान पद रिक्त हैं. इसके लिये राजस्वकर्मियों को निर्देश दिया कि इसकी चयन प्रक्रिया जल्द प्रारंभ करें. वहीं पेंशन को लेकर कर्मियों को लाभुकों को समय पर पेंशन देने में कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया. मौके पर सीआइ शिवशंकर कापरी मुख्य रूप से मौजूद थे.