18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में अनिश्चितकालीन तालाबंदी

प्राचार्य व ग्राशिस अध्यक्ष पर स्कूल में शराब पीने का आरोप लिट्टीपाड़ा : प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय तालपहाड़ी के छात्र–छात्राओं ने स्कूल के प्राचार्य द्वारा शराब पीने, छात्रों से तंबाकू, सिगरेट मंगवाने तथा स्कूल के सामान का निजी उपयोग में लाने का आरोप लगते हुए अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दी. इसकी सूचना मिलते ही प्रखंड […]

प्राचार्य ग्राशिस अध्यक्ष पर स्कूल में शराब पीने का आरोप

लिट्टीपाड़ा : प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय तालपहाड़ी के छात्रछात्राओं ने स्कूल के प्राचार्य द्वारा शराब पीने, छात्रों से तंबाकू, सिगरेट मंगवाने तथा स्कूल के सामान का निजी उपयोग में लाने का आरोप लगते हुए अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दी.

इसकी सूचना मिलते ही प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संत मरसी टुडू पुलिस स्कूल पहुंची तथा आक्रोशित बच्चों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बच्चे नहीं माने तथा स्कूल का ताला खोलने से मना कर दिया. स्कूली बच्चों ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी को डीसी के आने के बाद ही विद्यालय का ताला खोलने की बात कही. विद्यालय के छात्रछात्राएं सागर पंडित, विशाल पंडित, लक्ष्मण साहा, मिस्त्री मुमरू, आशा कुमारी, निशा कुमारी, सुनीता हांसदा, पार्वती मरांडी, संतोषी कुमारी आदि ने बताया कि प्रधान शिक्षक हरेकृष्णा साहा तथा ग्राशिस अध्यक्ष सूर्योदय पंडित द्वारा विद्यालय के अंदर प्रतिदिन शराब का सेवन किया जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि प्राचार्य अध्यक्ष द्वारा स्कूली बच्चों से ही बीड़ी, गुटखा, सिगरेट आदि मंगाने का काम किया जाता है और विरोध करने पर फटकार लगायी जाती है. विद्यार्थियों ने यह भी बताया कि ग्राशिस अध्यक्ष विद्यालय का पंखा, कुरसी आदि अपने निजी उपयोग के लिए घर लेकर चले गये है. छात्रछात्राओं के मुताबिक छात्रवृत्ति का वितरण भी अब तक नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें