अमड़ापाड़ा : प्रखंड के डाकबंगला परिसर में भारतीय मानव अधिकार जन कल्याण एसोसिएशन की जिला एवं प्रखंडस्तरीय बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रमंडल संगठन महासचिव मुन्ना डी हेंब्रम ने की. बैठक में मानव अधिकार के संबंध में भारतीय संविधान प्रदत मानवाधिकार शासकीय अधिनियम के तहत अनुछेद 14, 15, 16, 19, 20, 21 एवं अनुछेद 23 के बारे में सभी कार्यकर्ताओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी.
जिला के हर गांव, पंचायत, तहसील, प्रखंड नगर में जा कर मानव अधिकार के संबंध में जन जागरण कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया. कहा कि जागरूकता के लिए नुक्कड़-नाटक, रैली निकाल कर लोगों को जागरूक बनाएं. इस मौके पर प्रखंड संचालक माइकल टुडू, जिला संगठन सचिव दुमका पज्ञास हांसदा, अल्वेट मुमरू आदि थे.