Advertisement
छात्रों ने शिक्षकों का किया घेराव
पाकुड़ : कुमार कालीदास मेमोरियल कॉलेज में चल रही स्नातक द्वितीय पार्ट की परीक्षा खत्म होने पर बुधवार को सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने शिक्षकाें का घेराव किया. घेराव कर रहे आदिवासी छात्र-छात्र द्वितीय पार्ट की परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में परीक्षार्थियों के निष्कासन में भेदभाव का आरोप लगा रहे थे. बुधवार को अपराह्न् तीन […]
पाकुड़ : कुमार कालीदास मेमोरियल कॉलेज में चल रही स्नातक द्वितीय पार्ट की परीक्षा खत्म होने पर बुधवार को सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने शिक्षकाें का घेराव किया. घेराव कर रहे आदिवासी छात्र-छात्र द्वितीय पार्ट की परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में परीक्षार्थियों के निष्कासन में भेदभाव का आरोप लगा रहे थे.
बुधवार को अपराह्न् तीन बजे निर्मल मुमरू, विजय हेंब्रम, अंजूलता मुमरू, सलोनी मुमरू, एलीना टुडू, प्रेमलता टुडू, सलोनी मुमरू, मिसिर मरांडी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में आदिवासी छात्र-छात्र केकेएम कॉलेज पहुंचे और परीक्षा ड्यूटी से वापस निकल रहे केंद्राधीक्षक, पर्यवेक्षक एवं शिक्षकों को घेर लिया. घेराव कर रहे छात्र-छात्र परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में सनोती हांसदा को परीक्षा से निष्कासित करने तथा अन्य धराये छात्राओं को छोड़ देने का आरोप प्रो. विश्वनाथ साहा पर लगाया. आक्रोशित छात्र-छात्राओं द्वारा लगभग एक घंटे तक परीक्षा केंद्र पर ही शिक्षकों को जबरन रोके रखा.
विद्यार्थियों ने केंद्राधीक्षक डॉ विश्वनाथ हांसदा एवं पर्यवेक्षक देव ज्योति सिंह से शिक्षक विश्वनाथ साहा के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग कर रहे थे. मामले की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस पहुंची. केंद्राधीक्षक द्वारा छात्र-छात्राओं से अपनी शिकायत लिखित रूप से देने की बात कही. समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित छात्र-छात्र शांत हुए और शिक्षकों को परीक्षा केंद्र से जाने दिया.
क्या कहते हैं शिक्षक
परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में जो भी विद्यार्थी पाये गये इसकी सूचना केंद्राधीक्षक को दी गयी और उन्हें केंद्राधीक्षक द्वारा निष्कासित किया गया है. हमारे द्वारा किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया है.
प्रो. विश्वनाथ साह, शिक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement