डीसी ने किया कई विभागों के कार्यो की समीक्षा
पाकुड़ : समाहरणालय में डीसी फिदेलिस टोप्पो ने जिला समाज कल्याण, एमएसडीपी आदि की समीक्षा बैठक गुरुवार को की. जिला समाज कल्याण की समीक्षा के दौरान एक से सात सितंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय पोषण सप्ताह सह चले आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़े हम की सफलता को लेकर की गयी तैयारी की जानकारी ली गयी.
पोषण सप्ताह के मौके पर जिला मुख्यालय में प्रभात फेरी निकालने का निर्णय लिया गया. साथ ही दो सितंबर को आंगनबाड़ी केंद्रों में माताओं के पोषण संबंधी जानकारी लेने, तीन सितंबर को वजन दिवस मनाने, चार सितंबर को आयरन युक्त आहार भोजन पर परामर्श एवं आयरन की गोली वितरण करने, छह सितंबर को नमक के महत्व पर प्रदर्शनी लगाने तथा सात सितंबर को हाथ धुलाई, हाथ सफाई पर परामर्श देने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये गये.
वहीं पोषण सप्ताह के समापन के मौके पर नुक्कड़ नाटक आयोजित करने का निर्णय लिया गया. मौके पर डीडीसी संजीव शरण, सिविल सजर्न डॉ धन हेंब्रम, सीडीपीओ जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि मौजूद थे.