21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके ::::: विद्यालय चले चलाये अभियान आज से

प्रतिनिधि, पाकुड़ जिले में आगामी 10 से 16 अप्रैल तक विद्यालय चले चलाये अभियान चलाया जायेगा. उक्त जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी ने दी. उन्होंने बताया कि समाज में अभिवंचित वर्ग, प्रवासी परिवार, पलायन करने वाले परिवार के बच्चों, बाल श्रमिकों, विशेष आवश्यकता वाले नि:शक्त एवं आदिम जनजाति के बच्चांे को विद्यालय में नामांकित […]

प्रतिनिधि, पाकुड़ जिले में आगामी 10 से 16 अप्रैल तक विद्यालय चले चलाये अभियान चलाया जायेगा. उक्त जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी ने दी. उन्होंने बताया कि समाज में अभिवंचित वर्ग, प्रवासी परिवार, पलायन करने वाले परिवार के बच्चों, बाल श्रमिकों, विशेष आवश्यकता वाले नि:शक्त एवं आदिम जनजाति के बच्चांे को विद्यालय में नामांकित कराने तथा उसके सुनिश्चित ठहराव को लेकर विद्यालय चले चलाये अभियान चलाया जायेगा. ————————————————————-अभियान के तहत कौन -कौन से होंगे कार्यजिला शिक्षा पदाधिकारी श्री सहनी ने बताया कि विद्यालय चले चलाये अभियान के दौरान 6 से 14 वर्ष आयु के विद्यालय से बाहर रह गये बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन, प्रारंभिक शिक्षा के सर्वव्यापीकरण के जन जागरूकता विकसित करने, लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जन भागीदारी सुनिश्चित करने, शत प्रतिशत नामांकन व ठहराव के लक्ष्य की प्राप्ति तथा विद्यालय प्रबंधन में विद्यालय प्रबंध व ग्राम समिति की भागीदारी बढ़ाने, तीन से छह वर्ष आयु के बच्चों का नामांकन निकटतम आंगनबाड़ी केंद्रों मंे करने, छात्राओं के छिजन दर पर रोक लगाने को लेकर पहले पढ़ाई फिर विदाई के प्रति समुदाय में जागरूकता लाने, प्रत्येक विद्यालयों में शौचालय निर्माण पूर्ण कराने, शिक्षा का अधिनियम के तहत छह से 14 वर्ष आयु के बच्चांे को शिक्षा व विद्यालय विकास से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी जनता को देने, प्रखंड एवं जिलास्तर के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं स्वयं सेवी संस्थानों द्वारा विद्यालय को गोद लेने आदि कार्यक्रम किये जायंेगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें